पुलिस कह दरवाजा खुलवाया, की लूटपाट

हीरोडीह : जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र स्थित धुरैता में रविवार देर रात पुलिस की वर्दी पहनकर हथियार से लैस अपराधियों ने तीन घरों में लूटपाट की. भुक्तभोगी जीतेंद्र डोम ने बताया कि रात लगभग 12 बजे सात अपराधी हथियार से लैस होकर आये और स्वयं को पुलिस बताते हुए दरवाजा खटखटाकर खोलने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 1:35 AM

हीरोडीह : जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र स्थित धुरैता में रविवार देर रात पुलिस की वर्दी पहनकर हथियार से लैस अपराधियों ने तीन घरों में लूटपाट की. भुक्तभोगी जीतेंद्र डोम ने बताया कि रात लगभग 12 बजे सात अपराधी हथियार से लैस होकर आये और स्वयं को पुलिस बताते हुए दरवाजा खटखटाकर खोलने को कहा. जैसे ही दरवाजा खोला सभी लोग जबरन घर में घुस गये और परिजनों को रिवाॅल्वर के बल पर कब्जे में ले लिया.

इसके बाद घर की तलाशी लेते हुए बक्से में रखे नौ हजार रुपये, दो पायल, एक फोन व कपड़ा लूट लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने उसकी बहन ममता से मारपीट भी की. गोली मार देने की धमकी देकर ममता को पड़ोस के घरों का दरवाजा खुलवाने अपराधी ले गये. इधर, अन्य दो भुक्तभोगी रंजु देवी व बिजली देवी ने बताया कि रात को पड़ोसी जीतेंद्र डोम की बहन ममता ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी. दरवाजा खोला तो पुलिस ड्रेस में सात की संख्या में अपराधी रिवॉल्वर व अन्य हथियार से लैस नजर आये.

पर जब तक कुछ समझ पाते अपराधियों ने रिवाॅल्वर सटाकर आलमारी के लॉकर में रखी सोने की चेन, पायल, सोने की कानबाली, सोने की नकचन, एक मोबाइल व नगद चार हजार रुपये लूट लिये. बिजली देवी ने कहा कि उसके यहां से 16 सौ रुपये अपराधियों ने लूटे. हो- हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले.

सूचना मिलते ही हीरोडीह पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. हीरोडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने आवेदन दिया है, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस टीम बनाकर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.