शहीद जवानों की याद में जगह-जगह जलाये कैंडल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ गिरिडीह में मंगलवार को भी जगह-जगह कैंडल मार्च निकाला गया. पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. गिरिडीह : आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार की देर शाम को शहरी क्षेत्र में विभिन्न […]
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ गिरिडीह में मंगलवार को भी जगह-जगह कैंडल मार्च निकाला गया. पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी.
गिरिडीह : आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार की देर शाम को शहरी क्षेत्र में विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान अरगाघाट के युवकों व अांबेडकर सेवा समिति शीतलपुर, शाह टोला मोहनपुर, सहाया इंडिया परिवार के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान सबने एक स्वर में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सरकार से मांग की. मौके पर छत्र यादव, गोविंद यादव, गुड्डू सिंह, जैकी यादव, करण यादव, सोनू यादव, रवि यादव, मनोज यादव, कौशल कुमार, दीपक साव, छोटू यादव आदि शामिल थे. जबकि, आंबेडकर सेवा समिति के कैंडल मार्च में पूर्व मुखिया फूल देवी, शिवकुमार दास, हरि दास आदि मौजूद थे. वहीं शाह टोला नवयुवक समिति के सउद शाह, रफीक आलम, युसूफ शाह, नसीम, इम्तियाज, मुख्तार, आशिक, मनौवर, समीर, मोबारक, अकबर, परशुराम वर्मा, मुन्ना सिराज आदि शामिल थे.
सहारा परिवार ने निकाला कैंडल मार्च :
पीरटांड़ : पीरटांड़ सहारा कार्यालय प्रबंधक संजय कुमार की अगुआई में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. मौके पर सुनीता बास्के, शशि कुमार, दुलारचंद पंडित, धीरज कुमार, मुकेश कुमार, दुर्गा कुमार, राजेश कुमार, मानवेल कुमार आदि उपस्थित थे.
हजारीबाग रोड : आतंकी घटना के खिलाफ सहारा इंडिया परिवार सरिया की ओर से निकले कैंडल मार्च ने स्टेशन रोड स्थित सहारा कार्यालय से निकलकर सरिया थाना तथा विवेकानंद मार्ग का भ्रमण किया. मौके पर आलोक तर्वे, रामेश्वर यादव, राजेश कुमार, राजीव जैन, ओम प्रकाश मंडल, विनोद मंडल, सदानंद मोदी, मदन मंडल, अनिल यादव, सचिन यादव, सुरेश मंडल, नारायण प्रजापति आदि मौजूद थे.
राजधनवार :सहारा इंडिया परिवार ने मंगलवार की शाम धनवार बाजार में कैंडल मार्च निकाला. मार्च में सेक्टर मैनेजर दिनेश कुमार, विष्णुदेव बर्णवाल, बिनोद बरनवाल, अनुज गुप्ता, शम्भू नाथ, मनोज बरनवाल, गौरव नारायण देव, अमित कुमार, किशोर कुमार आदि ने भाग लिया. इधर व्यापार संघ धनवार ने भी आतंकी हमले के विरोध में अध्यक्ष दिनेश संथालिया के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में पंकज बरनवाल, अशोक साव, रोबिन कुमार, मुकेश साहा, बीरेंद्र साव, लंगटू साव, आमोद मोदी, संदीप साव, राजेश साव, नीरज कुमार, ज्योति शंकर प्रसाद, राजकुमार साव आदि शामिल थे.