सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लावारिस बैग से मची थी अफरा-तफरी
Advertisement
ट्रेन में मिला रुपयों से भरा बैग आरएपीएफ ने मालिक को सौंपा
सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लावारिस बैग से मची थी अफरा-तफरी हजारीबाग रोड : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में मंगलवार सुबह पौने 11 बजे रांची से पटना जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब सामान्य डिब्बे में रेल यात्रियों ने लावारिस बैग देखा. यात्रियों के हंगामा के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ निरीक्षक […]
हजारीबाग रोड : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में मंगलवार सुबह पौने 11 बजे रांची से पटना जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब सामान्य डिब्बे में रेल यात्रियों ने लावारिस बैग देखा. यात्रियों के हंगामा के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विपिन कुमार तथा अन्य जवानों ने डिब्बे की तलाशी कर बैग बरामद किया.
बैग की जांच की गयी,उसमें 70 हजार रुपये नगद, दस्तावेज और कपड़े पाये गये. बैग में एक फोन डायरी भी मिली. उसमें लिखे फोन नंबर से संपर्क करने पर बैग मालिक ने अपना नाम हरे राम प्रसाद बोकारो का निवासी बताया. वह उसी गाड़ी में पटना के लिए सफर कर रहा था. बताया कि उसका बैग कब गायब हो गया इसका उसे पता नहीं है.
कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर बैग को नहीं पाकर हताश होकर खोजबीन करने लगे. इसी बीच आरपीएफ का फोन रिसीव किया तथा वहां से वापस हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा. यहां आरपीएफ ने पूछताछ की. हरे राम ने बैग में रखी सभी सामग्री व रुपये का विवरण बताया. बाद में निरीक्षक प्रभारी विपिन कुमार ने आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र के आधार पर बैग में रखे 70 हजार रुपये सहित सभी सामग्री के साथ बैग उन्हें सौंप दिया.
इस संबंध में हरे राम प्रसाद ने बताया कि वह एक शादी समारोह में पटना जा रहा था. आरपीएफ के इस नेक कार्य की सराहना करते हैं. मौके पर आरपीएफ के जवान राकेश कुमार, विपिन कुमार तथा नवीन पांडेय का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement