गिरिडीह : सर्वाइकल कैंसर के छह मरीजों की पहचान, किया गया इलाज
रांची/गिरिडीह : वीमेंस डॉक्टर विंग झारखंड व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर व ज्योत से ज्योत जलाओ कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को शहरी स्वास्थ्य केंद्र, पचंबा में आयोजित किया गया. शिविर में वीमेंस डॉक्टर विंग की महिला चिकित्सकाें द्वारा परामर्श दिया गया. कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग व चतरा की महिला डॉक्टरों […]
रांची/गिरिडीह : वीमेंस डॉक्टर विंग झारखंड व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर व ज्योत से ज्योत जलाओ कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को शहरी स्वास्थ्य केंद्र, पचंबा में आयोजित किया गया.
शिविर में वीमेंस डॉक्टर विंग की महिला चिकित्सकाें द्वारा परामर्श दिया गया. कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग व चतरा की महिला डॉक्टरों को प्री-सर्वाइकल कैंसर की जांच का प्रशिक्षण दिया गया. कैंप में 410 महिलाओं की जांच की गयी, जिसमें 60 फीसदी महिलाओं में गर्भाशय में सूजन व संक्रमण पाया गया. वहीं, छह महिलाओं में सर्वाइकल प्री-कैंसर के लक्षण पाये गये, जिनका कोल्पोस्कोप द्वारा इलाज कर कैंसर से मुक्त किया गया.
कार्यक्रम में वीमेंस डॉक्टर विंग की अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप को राज्य में सर्वाइकल कैंसर व महिलाओं की बीमारी के अलावा नेत्र रोग से मुक्ति दिलाने के लिए किये जा रहे प्रयास के लिए कोडरमा सांसद रवींद्र राय ने सम्मानित किया. डॉ भारती कश्यप ने कहा कि राज्य की महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से मुक्त करने का प्रयास वीमेंस डॉक्टर विंग द्वारा किया जा रहा है.
45 मरीजों में मिला मोतियाबिंद का लक्षण
शिविर में ज्योत से ज्योत जलाओ कार्यक्रम के तहत 252 लाेगों के नेत्र की जांच की गयी, जिनमें 45 मरीजों में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया. मरीजों का इलाज डॉ भारती कश्यप ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जमुआ विधायक केदार हाजरा, गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान भी मौजूद थे.