गिरिडीह : उत्पाद विभाग व मुफस्सिल पुलिस ने नकली विदेशी व देसी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह फैक्ट्री मुफस्सिल थाना इलाके के लुकैया के एक कच्चे मकान में संचालित थी. उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि लुकैया में नकली शराब बनायी जा रही है. इस सूचना पर उत्पाद अधीक्षक ने प्रशिक्षु आइपीएस सह मुफस्सिल थाना प्रभारी नत्थू सिंह मीणा को जानकारी दी और छापेमारी की योजना बनायी.
तय योजना के तहत गुरुवार की सुबह उत्पाद विभाग के पदाधिकारी त्रिपुरारी कुमार व मुफस्सिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह दलबल के साथ लुकैया पहुंचे. यहां पर टीम ने चांदोलाल मुर्मू के घर में छापेमारी की.
यहां से टीम ने कमरे से दर्जनाधिक ड्राम समेत 345.6 लीटर तैयारी विदेशी शराब, 400 लीटर देसी शराब, 400 लीटर स्प्रिट, विदेशी शराब का 100 पेटी खाली बोतल, पांच हाजर पीस कॉर्क, 5000 पीस लेबल, प्लास्टिक बोतल एक हजार पीस व पांच लीटर केरामल बरामद किया.