झुंड से बिछुड़े हाथी ने स्कूल की खिड़की व दरवाजे तोड़े
हजारीबाग रोड : सरिया स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, कोनिया में झुंड से बिछुड़े एक हाथी ने बुधवार को उत्पात मचाया. हाथी ने विद्यालय भवन की खिड़कियां व दरवाजे तोड़ डाला. विद्यालय के प्रधान पारा शिक्षक निजामुद्दीन अंसारी ने प्रखंड संसाधन केंद्र सरिया को लिखित सूचना दी है. उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी छोटानागपुर के नाम […]
हजारीबाग रोड : सरिया स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, कोनिया में झुंड से बिछुड़े एक हाथी ने बुधवार को उत्पात मचाया. हाथी ने विद्यालय भवन की खिड़कियां व दरवाजे तोड़ डाला. विद्यालय के प्रधान पारा शिक्षक निजामुद्दीन अंसारी ने प्रखंड संसाधन केंद्र सरिया को लिखित सूचना दी है.
उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी छोटानागपुर के नाम पर वन क्षेत्र पदाधिकारी बगोदर को भी एक आवेदन सौंपा है. निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि पूर्व में भी हाथियों द्वारा विद्यालय भवन को नुकसान पहुंचाया गया था, लेकिन अब तक मुआवजे की राशि नहीं मिल पायी है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से भी इस पर पहल करने की मांग की है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि हाथी अभी कोनिया गांव के जंगल में डेरा डाले हैं.