मधुबन-गिरिडीह रेल लाइन का शिलान्यास चार को

रेल मंत्रालय ने दी योजना की स्वीकृति तीर्थयात्रियों को मिलेगी सुविधा मधुबन/ बेरमो : पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह नयी रेल लाइन का शिलान्यास चार मार्च को गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय करेंगे. रेल मंत्रालय से इस योजना को स्वीकृति मिल गयी है. पारसनाथ स्टेशन में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में डीआरएम धनबाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे. सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2019 12:57 AM

रेल मंत्रालय ने दी योजना की स्वीकृति

तीर्थयात्रियों को मिलेगी सुविधा
मधुबन/ बेरमो : पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह नयी रेल लाइन का शिलान्यास चार मार्च को गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय करेंगे. रेल मंत्रालय से इस योजना को स्वीकृति मिल गयी है. पारसनाथ स्टेशन में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में डीआरएम धनबाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
सांसद श्री पांडेय ने बताया कि इस रेल लाइन के बनने से खासकर जैन तीर्थ यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इधर, जैन समाज के हजारीबाग निवासी कमल विनायका ने बताया कि वह मधुबन तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए वर्ष 1991 से प्रयासरत थे. इसके लिए उच्चाधिकारियों के पास पत्राचार किया गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री, रेलवे मंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक को भी पत्र दिया गया था. भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन सिन्हा ने कहा कि जैन समाज के प्रयास से सफलता मिली है.
इससे न केवल क्षेत्र में बेरोजगारी मिटेगी, बल्कि तीर्थ यात्रियों को भी सुविधा होगी. सतेन्द्र जैन, सुमन सिन्हा, शैलैश जैन, मनोज जैन, राजू जैन, विनोद जैन, नागेंद्र सिंह, सुधाकर अन्नदाते, दीपक सिंह, शैलेंद्र सिंह विक्की, दीपक बैगानी, संजीव पांडेय, उज्जवल रत्ना, मनोज श्रीवास्तव आदि ने इसपर हर्ष जताया है.

Next Article

Exit mobile version