पारसनाथ-गिरिडीह रेल परियोजना का शिलान्यास
903 करोड़ की है परियोजना पारसनाथ से गिरिडीह वाया मधुबन चलेगी ट्रेन गिरिडीह सांसद-विधायक व डुमरी विधायक ने किया भूमि पूजन डुमरी : पारसनाथ से गिरिडीह वाया मधुबन नयी रेल परियोजना का शिलान्यास सोमवार को हुआ. पारसनाथ स्टेशन परिसर में शिलान्यास के बाद गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, गिरिडीह विधायक निर्भय […]
903 करोड़ की है परियोजना
पारसनाथ से गिरिडीह वाया मधुबन चलेगी ट्रेन
गिरिडीह सांसद-विधायक व डुमरी विधायक ने किया भूमि पूजन
डुमरी : पारसनाथ से गिरिडीह वाया मधुबन नयी रेल परियोजना का शिलान्यास सोमवार को हुआ. पारसनाथ स्टेशन परिसर में शिलान्यास के बाद गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी व धनबाद रेलखंड के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने भूमि पूजन भी किया.
सांसद श्री पांडेय ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन दो तीर्थस्थलों का संगम होने जा रहा है. इस परियोजना की लागत करीब एक हजार करोड़ रुपये है. कहा कि उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात कर एक माह के अंदर इस परियोजना को चालू करने की मांग की थी, जिसे मंजूरी भी दी गयी.
वहीं नीति आयोग ने भी इस परियोजना के लिए बजट की स्वीकृति दे दी है. जैनियों की प्रसिद्ध तीर्थनगरी को जोड़ने वाली इस परियोजना का श्रेय प्रधानमंत्री, रेलमंत्री व रेल महकमा को जाता है. इस परियोजना से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से पारसनाथ स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की.