सड़क दुर्घटना में छात्रा जख्मी

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के पुराना एलआइसी ऑफिस के समीप गुरुवार की दोपहर 11.30 बजे सड़क दुर्घटना में गिरिडीह कॉलेज की एमएससी की छात्रा कंचन कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. कंचन स्कूटी से गिरिडीह कॉलेज जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 4:16 AM

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के पुराना एलआइसी ऑफिस के समीप गुरुवार की दोपहर 11.30 बजे सड़क दुर्घटना में गिरिडीह कॉलेज की एमएससी की छात्रा कंचन कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. कंचन स्कूटी से गिरिडीह कॉलेज जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी.

उस समय आरके महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. गीता डे भी वहां से गुजर रही थीं. उन्होंने कंचन को सड़कर गिरा देख उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया. इधर, घटना की सूचना पर कंचन को देखने के लिए कुलपति डाॅ रमेश शरण अस्पताल पहुंचे और उसका हाल जाना. मौके पर गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अजय मुरारी, सिंडिकेट सदस्य रंजीत राय, डॉ समीर सरकार, संदीप देव, जयकांत पासवान के अलावे काफी संख्या में छात्र नेता व कॉलेज कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version