स्वीकृत बजट के बाद भी नहीं मिली राशि
गिरिडीह : चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत 148 करोड़ की बजट के बाद भी सर्व शिक्षा अभियान को फूटी कौड़ी नहीं मिली है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष के लिए सर्व शिक्षा अभियान ने 200 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया था. इसके एवज में केंद्र सरकार ने 148 करोड़ का बजट स्वीकृत किया. इसमें पारा शिक्षकों के मानदेय मद के लिए 70 करोड़ की राशि की मंजूरी दी गयी. लेकिन अभी तक सर्व शिक्षा अभियान को राशि नहीं मिली है.
इस कारण पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान लंबित पड़ा है. वहीं सर्व शिक्षा अभियान के कई काम मसलन असैनिक व अन्य कार्य प्रभावित हो गये हैं. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि स्वीकृत बजट के अनुरूप राशि देने के लिए राज्य शिक्षा परियोजना को पत्रचार किया गया है और शीघ्र राशि आवंटित करने की मांग भी की गयी है.