15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरों ने लाखों की संपत्ति लूटी

देवरी के सिरनाटांड़ गांव में शिक्षक के घर में डकैती देवरी : देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाटांड़ पंचायत के सिरनाटांड़ गांव निवासी शिक्षक बालगोविंद तिवारी के घर बीती रात अपराधियों ने धावा बोलकर लाखों की संपत्ति लूट ली. इस दौरान घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गयी. बालगोविंद तिवारी की पत्नी कविता देवी […]

देवरी के सिरनाटांड़ गांव में शिक्षक के घर में डकैती

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाटांड़ पंचायत के सिरनाटांड़ गांव निवासी शिक्षक बालगोविंद तिवारी के घर बीती रात अपराधियों ने धावा बोलकर लाखों की संपत्ति लूट ली. इस दौरान घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गयी. बालगोविंद तिवारी की पत्नी कविता देवी द्वारा कान के कर्णफूल को देने से इनकार करने पर अपराधियों ने जबरन कर्णफूल को खींच लिया गया, इससे कविता देवी का कान फट गया.

लूटपाट के बाद अपराधी घर के मुख्य दरवाजे से बाहर निकल कर बाहर खड़े अपने अन्य साथियों के साथ पूरब दिशा की ओर पैदल भाग निकले. इस संदर्भ में बालगोविंद तिवारी के पुत्र आदित्य तिवारी ने बताया कि रात्रि एक बजे घर के छत पर लगे दरवाजे की कुंडी के पास दीवार तोड़ कर दरवाजा खोलने के बाद तीन अपराधी घर के अंदर प्रवेश कर गये. तीनों अपराधियों ने अपने चेहरे पर गमछा बांध रखा था. दो अपराधी खोरठा व एक हिंदी में बात कर रहा था.

घर में प्रवेश के बाद अपराधियों द्वारा जलाये जा रहे टॉर्च की रोशनी को देख वह अपने कमरे से बाहर आना चाहा. इस दौरान एक अपराधी ने चाकू और पिस्तौल का भय दिखाकर उसे एक थप्पड़ मार कर कमरे के अंदर रहने को कहा. इसके बाद अपराधी बारी-बारी से घर के तीन कमरे के अंदर रखी तिजोरी एवं बक्शा का ताला तोड़कर एक लाख रुपये नगद, छह लाख रुपये के जेवरात, 30 हजार रुपये का बरतन सहित कपड़ा व उमवि बरजो कोलडीह का कैश बुक ले गये.

इधर, लूट की घटना की खबर पाकर इंस्पेक्टर अमरनाथ, देवरी थाना प्रभारी अंजन कुमार, एसआइ नवलकिशोर मिश्र, सिमोन सोय आदि मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की. थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि पुलिस रात से ही मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर, आजसू नेता प्रदीप हाजरा ने लूटकांड का शीघ्र उद्भेदन करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें