खेत में मिला युवक का शव, सनसनी

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र स्थित बरजोडीह के खेत में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की पहचान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरियाडीह गांव के निवासी 35 वर्षीय रॉबिन हांसदा के रूप में की गयी. मृतक की ससुराल हरियाडीह गांव में ही है और शव उसके ससुराल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 6:16 AM

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र स्थित बरजोडीह के खेत में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की पहचान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरियाडीह गांव के निवासी 35 वर्षीय रॉबिन हांसदा के रूप में की गयी. मृतक की ससुराल हरियाडीह गांव में ही है और शव उसके ससुराल से सौ मीटर दूरी पर ही मिला.

सूचना पर देवरी थाना प्रभारी उत्तम उपाध्याय दलबल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि इससे पहले मृतक की जेब से विषाक्त पदार्थ व पकौड़ी मिला. मृतक की पत्नी आरती टुडू ने बताया की शुक्रवार को सुबह में गांव के एक व्यक्ति खेत की आेर गया था तो उसकी नजर रॉबिन पर पड़ी.

बताया कि वह तीन दिनों पूर्व ही मायके बरजोडीह आयी थी. उसका पति कब बरजोडीह पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है. बताया कि उसका पति मजदूरी करता था. इधर, मामले की जानकारी पर झामुमो नेता रघु मरांडी, राजद नेता नंदलाल रविदास, जाकिर हुसैन अंसारी मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन महतो व पंचायत समिति सदस्य रामप्रकाश मरांडी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया.

थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया मृतक की पत्नी ने आवेदन दिया है, जिसमें विषैला पदार्थ के सेवन से मौत हो जाने की आशंका जतायी गयी है. मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version