बगोदर : गिरिडीह, बोकारो व हजारीबाग के 48 मजदूर मलयेशिया में फंसे
बगोदर : झारखंड के 48 मजदूर मलयेशिया के बेलटू शहर में फंसे हैं. इन मजदूरों सोशल मीडिया में अपनी परेशानी का वीडियो शेयर किया है. फंसे मजदूरों में बगोदर प्रखंड के सुनील साव, अजीत राणा तथा तिरला के संतोष महतो शामिल हैं. शेष मजदूर हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों के निवासी हैं. […]
बगोदर : झारखंड के 48 मजदूर मलयेशिया के बेलटू शहर में फंसे हैं. इन मजदूरों सोशल मीडिया में अपनी परेशानी का वीडियो शेयर किया है.
फंसे मजदूरों में बगोदर प्रखंड के सुनील साव, अजीत राणा तथा तिरला के संतोष महतो शामिल हैं. शेष मजदूर हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों के निवासी हैं. सभी मजदूर केइसी इंटरनेशनल कंपनी में ट्रांसमिशन लाइन में बीते साल जून 2018 को चेन्नई के एक संवेदक के माध्यम से काम करने गये थे.
वीडियों में मजदूरों ने कहा है कि संवेदक ने इनसे 20-20 हजार रुपये भी काम दिलाने के एवज में लिये थे. मजदूरों को लालच देकर ले जाया गया था, लेकिन कंपनी ने मजदूरों को इन सारी सुविधाओं से वंचित रखा और जनवरी माह से अब तक की मजदूरी नहीं दी गयी है. उनका पासपोर्ट भी कंपनी के अधिकारियों ने रख लिया है. सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें पोस्ट कर मजदूरों ने बताया है कंपनी समय पर वेतन नहीं दे रही है, उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है.