बीज व्यवसायी के घर डेढ़ लाख की डकैती

35 हजार नकद समेत कीमती संपत्ति साथ ले गये अपराधी मुफस्सिल थाना इलाके के सेनादोनी के लेदोडीह की घटना दर्जन भर की संख्या में थे अपराधी, छत से आंगन में हुए दाखिल आंगन में सोये गृहस्वामी को कब्जे में लेकर दरवाजा खुलवाया गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके की सेनादोनी पंचायत के लेदोडीह निवासी बीज भंडार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 6:25 AM

35 हजार नकद समेत कीमती संपत्ति साथ ले गये अपराधी

मुफस्सिल थाना इलाके के सेनादोनी के लेदोडीह की घटना
दर्जन भर की संख्या में थे अपराधी, छत से आंगन में हुए दाखिल
आंगन में सोये गृहस्वामी को कब्जे में लेकर दरवाजा खुलवाया
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके की सेनादोनी पंचायत के लेदोडीह निवासी बीज भंडार दुकानदार नारायण देव के घर में सोमवार की रात डकैतों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने घरवालों को कब्जे में लेकर लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली.
बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब एक लगभग दर्जनभर अपराधी छत से आंगन में दाखिल हुए. आंगन में सोये हुए नारायण देव को कब्जे में लेकर दरवाजा खुलवाया और उसके पुत्र त्रिपुरारी समेत अन्य सदस्यों को कब्जे में लेकर लूटपाट की. त्रिपुरारी देव ने बताया कि घर के अंदर दाखिल हुए अपराधियों ने सभी कमरों की तलाशी ली तथा 35 हजार रुपये नकद समेत डेढ़ लाख की संपत्ति लेकर चलते बने. अपराधियों में से कई के पास हथियार भी थे. अपराधी पौने दो बजे लूटपाट कर घर से निकले.
जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे अपराधी : एसडीपीओ
घटना की सूचना मंगलवार की सुबह पुलिस को दी गयी. सूचना पर प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी नाथू सिंह मीणा, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, पुनि आरएम ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे और भुक्तभोगी परिवार से बात की और घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि खोजबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version