गिरिडीह : दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश से लोगों को ऊमस भरी गरमी से राहत मिली है. हालांकि बारिश के कारण शहर की विभिन्न जजर्र सड़कों पर जल जमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी है. सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. शहर के मुख्य मार्ग की स्थिति और भी खराब है.
बड़ा चौक से लेकर पद्दम चौक, टावर चौक, कालीबाड़ी, स्टेशन रोड सहित शहर की कई सड़कें जजर्र होने व सड़कों पर गड्ढे होने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इधर, मुफ्फसिल क्षेत्र के चैताडीह मार्ग में जल जमाव होने से सड़क पर तालाब की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है.