उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने दर्ज कराया मामला
गिरिडीह : अवैध महुआ शराब के निर्माण को लेकर मंगलवार को मुफस्सिल थाना इलाके के गडरमा में की गयी छापेमारी के बाद गुरुवार की रात को मामला दर्ज कर लिया गया है. यह प्राथमिकी उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ललीत सोरेन के आवेदन पर दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में गडरमा बस्ती के पूरन मंडल, अजय मंडल, गिरधारी मंडल, शिवलाल मंडल, लखन मंडल, कमल मंडल, बुधन मंडल, सुकर मंडल, मोहन मंडल, कामेश्वर मंडल, इंद्र मंडल, प्रवीण मंडल, वासुदेव मंडल, मीतलाल मंडल को नामजद किया गया है. प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी नाथू सिंह मीणा ने कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी सअनि इलियाजर बागे को सौंपी है.