Jharkhand : गिरिडीह में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला दर्ज
अमरनाथ सिन्हा गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिला में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी कार पर जेएमएम का झंडा लगाये जाने पर सदर अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार सिन्हा ने नगर थाना में दर्ज करायी है. थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया कि 10 […]
अमरनाथ सिन्हा
गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिला में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी कार पर जेएमएम का झंडा लगाये जाने पर सदर अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार सिन्हा ने नगर थाना में दर्ज करायी है. थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इसकी पुष्टि की है.
बताया गया कि 10 एबी/2824 पर जेएमएम का झंडा लगा हुआ था, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. प्राथमिकी के बाद कार मालिक व चालक की पहचान की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि कांड संख्या 66/19 धारा 188 भादवि एवं 127ए लोक जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार के अज्ञात मालिक-चालक पर दर्ज किया गया है.