फरार वारंटी गिरफ्तार
हजारीबाग रोड : 11 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी गुलाब सिंह को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. थाना क्षेत्र के मोकामो निवासी गुलाब सिंह के विरुद्ध सरिया थाना में कांड संख्या 311/8 के तहत मामला दर्ज था. मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल […]
हजारीबाग रोड : 11 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी गुलाब सिंह को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. थाना क्षेत्र के मोकामो निवासी गुलाब सिंह के विरुद्ध सरिया थाना में कांड संख्या 311/8 के तहत मामला दर्ज था.
मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सरिया थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास ने बताया कि सअनि रामस्वरूप सिंह एवं हर्ष कुमार टोपनो के सहयोग से उन्हें गिरफ्तार किया जा सका. बताया कि न्यायालय से उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट और कुर्की-जब्ती का अधिपत्र निर्गत किया जा चुका था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










