न्यूजीलैंड हमले में घायल शहादत के परिजनों से मिले एसडीएम
धनवार प्रखंड के घोड़थंभा ओपी अंतर्गत निमाडीह का है रहनेवाला पिछले साल दिसंबर माह में कुक की नौकरी करने गया था न्यूजीलैंड राजधनवार/धोड़थंभा : न्यूजीलैंड के मस्जिद में पिछले 15 मार्च को आतंकी हमले में घायल धनवार के घोड़थंभा ओपी अंतर्गत निमाडीह निवासी मोहम्मद शहादत के परिजनों से मिलने शनिवार को एसडीएम धीरेंद्र कुमार उसके […]
धनवार प्रखंड के घोड़थंभा ओपी अंतर्गत निमाडीह का है रहनेवाला
पिछले साल दिसंबर माह में कुक की नौकरी करने गया था न्यूजीलैंड
राजधनवार/धोड़थंभा : न्यूजीलैंड के मस्जिद में पिछले 15 मार्च को आतंकी हमले में घायल धनवार के घोड़थंभा ओपी अंतर्गत निमाडीह निवासी मोहम्मद शहादत के परिजनों से मिलने शनिवार को एसडीएम धीरेंद्र कुमार उसके घर पहुंचे. उन्होंने शहादत की पत्नी तरन्नुम प्रवीण को ढाढ़स बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कहा कि जो भी कागजी कार्रवाई है उसे भी पूरा करने में सहयोग किया जायेगा. वहीं पूरे मामले से डीसी को अवगत कराया जायेगा.
इस बीच शनिवार की शाम को तरन्नुम एसडीएम ऑफिस पहुंची और अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन दिया, ताकि वीजा लेने में परेशानी नहीं हो. इसे एसडीएम ने गंभीरता से लिया और प्रक्रिया शुरू करायी. रविवार तक सभी का जन्म प्रमाण पत्र तरन्नुम को देने का भरोसा एसडीएम ने दिया.
14 मार्च की रात हुई थी पति से बात : तरन्नुम प्रवीण ने बताया कि पति से अंतिम बार 14 मार्च की देर रात को बात हुई थी. उस दौरान उन्होंने खुद को सकुशल बताया था. दूसरे दिन 15 मार्च को उसने अपने पति के फोन पर कॉल किया तो उन्होंने उठाया नहीं. बाद में पति के मित्र से बात की तो पता चला कि आतंकी हमले में शहादत को गोली लगी है. यह भी बताया कि शनिवार की सुबह उसके पास उनके पति का वीडियो आया है, जिसमें उसके पति खुद को पहले से बेहतर और सुरक्षित बता रहे हैं.
वह फिलहाल न्यूजीलैंड के किसी अस्पताल में इलाजरत है. बता दें कि शहादत अपने पिता की पांच पुत्र व एक पुत्री में सबसे बड़ा और एक मात्र कमाऊ पुत्र है. शहादत पिछले साल दिसंबर माह में कुक की नौकरी करने न्यूजीलैंड गया था.