आजसू पार्टी ने गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी को बनाया उम्मीदवार

रांची : एनडीए की सहयोगी आजसू पार्टी ने गिरिडीह सीट से राज्य के पेयजल मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी काे उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में सोमवार को इस पर सहमति बनी. संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उम्मीदवार की घोषणा अध्यक्ष सुदेश महतो ने की. उन्होंने कहा कि पार्टी इस चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 8:12 AM
रांची : एनडीए की सहयोगी आजसू पार्टी ने गिरिडीह सीट से राज्य के पेयजल मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी काे उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में सोमवार को इस पर सहमति बनी. संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उम्मीदवार की घोषणा अध्यक्ष सुदेश महतो ने की. उन्होंने कहा कि पार्टी इस चुनाव में पूरे दमखम से लड़ेगी. चुनाव के दौरान पार्टी अलग से घोषणापत्र भी जारी करेगी. घोषणापत्र बनाने की जिम्मेवारी राजकिशोर महतो, जेएन सिंह व यूसी मेहता को दी गयी है.
बूथ से लेकर केंद्रीय स्तर पर पार्टी संयुक्त रूप से साझा दायित्व निभायेगी. बैठक में विधायक राजकिशोर महताे, विधायक रामचंद्र सहिस, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, डोमन सिंह मुंडा, डॉ देवशरण भगत, सपन सिंहदेव, हसन अंसारी, वोयलेट कच्छप उपस्थित थे. वहीं उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने दिया है उसे निष्ठापूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे. झारखंड की जनता की आवाज बन कर संसद में उठायेंगे.

Next Article

Exit mobile version