लकड़ी काट बैलगाड़ी में लाते दो गिरफ्तार
हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह जंगल से लकड़ी काटकर लाते हुए लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है. बरामद लकड़ियों को बागोडीह गांव के ही लोगों को जिम्मानामा पर दे दिया गया है. इस संबंध में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि […]
हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह जंगल से लकड़ी काटकर लाते हुए लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है. बरामद लकड़ियों को बागोडीह गांव के ही लोगों को जिम्मानामा पर दे दिया गया है. इस संबंध में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त गांव के जंगल में सखुआ लकड़ी कटने की सूचना मिली थी.
वन विभाग की टीम मंगलवार अल सुबह लगभग 4.00 बजे बागोडीह जंगल पहुंचे. वहां दो बैलगाड़ियों पर सखुआ की कच्ची लकड़ियां लदी पायी गयीं. गिनती करने पर दोनों बैलगाड़ियों में सखुआ के 70 पेड़ काट कर लाये जा रहे थे. वन विभाग ने बैलगाड़ी समेत लकड़ियों को जब्त कर लिया है. लकड़ी काटने के आरोप में बागोडीह गांव के मुंशी मियां तथा नुनामन साव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उनके विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927, बिहार वन संशोधन अधिनियम 1987 की धारा 33/41 तथा 42 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया. इस अभियान में रेंजर श्री सिन्हा के अलावा वन परिसर पदाधिकारी पुरुषोत्तम पांडेय, विष्णु राय, हैदर अली, कुंदन कुमार दास, अमन राज कुमार, सोमनाथ मोदक आदि मौजूद थे.