पत्नी की हत्या करने के मामले में पति दोषी करार
पत्नी के शरीर पर केरोसिन छिड़क लगा दी थी आग इलाज के दौरान अस्पताल में हुई थी मौत गिरिडीह : जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय कुमार दिनेश की अदालत ने बुधवार को हत्या मामले में आरोपी परमेश्वर दास को दोषी ठहराया है. परमेश्वर पर अपनी पत्नी के हत्या करने का आरोप था. घटना के बाद […]
पत्नी के शरीर पर केरोसिन छिड़क लगा दी थी आग
इलाज के दौरान अस्पताल में हुई थी मौत
गिरिडीह : जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय कुमार दिनेश की अदालत ने बुधवार को हत्या मामले में आरोपी परमेश्वर दास को दोषी ठहराया है. परमेश्वर पर अपनी पत्नी के हत्या करने का आरोप था. घटना के बाद से वह जेल में बंद हैं.
घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी गांव की है. आरोप है कि परमेश्वर ने 26 मई 2014 को 12 बजे घर में रखे केरोसिन तेल अपनी पत्नी के शरीर में डाल कर आग लगा दी थी. आग से जब वह छटपटाने लगी तो उसे कमरे में बंद कर दिया. साथ ही बाद में खुद पत्नी को लेकर उसका इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा. गंभीर रूप से जली परमेश्वर की पत्नी परवतिया की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी.