सड़क व पुलिया निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, हंगामा

गिरिडीह : सदर प्रखंड की पुरनानगर पंचायत में बन रही सड़क व पुलिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण का काम रोकने के साथ-साथ संवेदक को खरीखोटी भी सुनायी. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया कि पुरनानगर से छाताटांड़ तक सड़क का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 1:26 AM

गिरिडीह : सदर प्रखंड की पुरनानगर पंचायत में बन रही सड़क व पुलिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण का काम रोकने के साथ-साथ संवेदक को खरीखोटी भी सुनायी. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया कि पुरनानगर से छाताटांड़ तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

राज्य संपोषित योजना से लगभग 3.5 किमी तक बन रही सड़क में पुलिया का भी निर्माण किया जाना है. निर्माण कार्य में घटिया पत्थर तथा कम मात्रा में सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीण बबलू साव, अजय, रंजीत, विश्वनाथ ने भी निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाया.

मौके पर पहुंचे मुंशी व संवेदक उमेश सिंह ने कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा रहा है. कुछ लोग बेवजह हंगामा कर रहे हैं. इधर ग्रामीणों का कहना था कि कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version