ट्रक में लगी आग, हजारों का नुकसान
मुफस्सिल थाना इलाके के महतोडीह मोड़ की घटना गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के महतोडीह मोड़ पर स्थित एक वेल्डिंग दुकान में खड़े ट्रक में आग लग गयी. घटना से अफरातफरी मच गयी. लोग किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे,लेकिन आग की लपटें और भी बढ़ने लगी. इसी बीच मामले की […]
मुफस्सिल थाना इलाके के महतोडीह मोड़ की घटना
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के महतोडीह मोड़ पर स्थित एक वेल्डिंग दुकान में खड़े ट्रक में आग लग गयी. घटना से अफरातफरी मच गयी. लोग किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे,लेकिन आग की लपटें और भी बढ़ने लगी. इसी बीच मामले की जानकारी पर दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया.
वेल्डिंग दुकान के संचालक रामकुमार प्रजापति का कहना था कि ट्रक आकर खड़ा ही हुआ था और उसने वेल्डिंग का काम शुरू ही नहीं किया था कि अचानक ट्रक से धुआं उठने लगा और पलभर में आग की लपटें उठने लगीं. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. इधर, मौके पर पहुंचे महतोडीह पिकेट के प्रभारी राधेश्याम झा ने वेल्डिंग दुकान के संचालक से पूछताछ की. बताया गया कि ट्रक स्टेशन रोड निवासी समशेर सिंह का है. आग लगने से ट्रक का आगे का हिस्सा जला है.