माहौल खराब करने पर नहीं बनेगा चरित्र प्रमाण पत्र
गिरिडीह : रामनवमी में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. इसे लेकर विधि व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारियों के साथ डीसी-एसपी ने बैठक भी की है. जिसके बाद हर थाना में शांति समिति की बैठक की जा रही है. पर्व के लेकर पुलिस ऐसे लोगों पर विशेष निगाह रखे हुए है जो […]
गिरिडीह : रामनवमी में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. इसे लेकर विधि व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारियों के साथ डीसी-एसपी ने बैठक भी की है. जिसके बाद हर थाना में शांति समिति की बैठक की जा रही है. पर्व के लेकर पुलिस ऐसे लोगों पर विशेष निगाह रखे हुए है जो माहौल को खराब करने का प्रयास कर सकते हैं.
इसे लेकर एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने सभी थानेदारों को विशेष निर्देश भी दे रखा है. सोशल मीडिया पर नजर रखने व हर पोस्ट की स्क्रूटनी करने के लिए एक अलग ही टीम का गठन किया गया. पूरे मामले पर बुधवार को एसपी सुरेन्द्र ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का मनाने को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया.
कोई भी व्यक्ति यदि माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं तो उनसे सख्ती से निपटा जायेगा. जो युवक पढ़ाई कर रहे हैं या नौकरी के लिये प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे किसी भी स्थिति में किसी के बहकावे में आकर गलत हरकत नहीं करे. ऐसा करने पर यदि पकड़े गये या तो इन्हें किसी भी हालत में चरित्र प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा. वैसे रामनवमी में सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. अखाड़ा के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी.