सिंहपुर-डुमरकुदर पथ में बही पुलिया

कसमार : लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के कारण कसमार प्रखंड के सिंहपुर-डुमरकुदर मुख्य पथ में हिसीम पंचायत के लुतीबहियार के पास स्थित पुलिया बह गयी. इस वजह से मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. बताया जाता है कि दो वर्ष पहले ही इस पथ का निर्माण प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2014 6:28 AM

कसमार : लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के कारण कसमार प्रखंड के सिंहपुर-डुमरकुदर मुख्य पथ में हिसीम पंचायत के लुतीबहियार के पास स्थित पुलिया बह गयी. इस वजह से मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. बताया जाता है कि दो वर्ष पहले ही इस पथ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ था.

लुतीबहियार समेत कई जगहों पर जजर्र पुलिया की जगह पर नयी पुलिया का निर्माण होना था. परंतु, पुलिया का निर्माण किया ही नहीं गया. पुलिया ध्वस्त होने से डुमरकुदर, चोली समेत अन्य कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है.

Next Article

Exit mobile version