सुपरवाइजर को वाहन ने रौंदा, मौत

मृतक उत्तम कुमार बिहार के जहानाबाद का था रहनेवाला शव पर पुलिस गश्ती टीम की पड़ी नजर, पोस्टमार्टम को भेजा राजनगर : राजनगर थाना अंतर्गत हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर केशारगाड़िया गांव के समीप अज्ञात वाहन ने एक क्रेशर कंपनी के सुपरवाइजर को रौंद दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:50 AM

मृतक उत्तम कुमार बिहार के जहानाबाद का था रहनेवाला

शव पर पुलिस गश्ती टीम की पड़ी नजर, पोस्टमार्टम को भेजा

राजनगर : राजनगर थाना अंतर्गत हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर केशारगाड़िया गांव के समीप अज्ञात वाहन ने एक क्रेशर कंपनी के सुपरवाइजर को रौंद दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृत युवक उत्तम कुमार (पिता महेश राव) जहानाबाद स्थित हलासगंज थाना के मुरगांव का रहनेवाला था. वह राजनगर में रहकर नौकरी करता था. घटना गुरुवार देर रात करीब दो बजे की है.

रात में ही चाईबासा के लिए निकला : जानकारी के अनुसार उत्तम चतुर्भुज अर्थ मूवर्स कंपनी के जुड़ी पहाड़ी क्रेशर में सुपरवाइजर था. वह राजनगर में रहता था. प्रतिदिन की तरह काम करने के लिए जुड़ी पहाड़ी क्रेशर गया था. शाम को अपनी बाइक (जेएच 05 बीवी 6809) से लौटते वक्त हेंसल में खाना खाकर राजनगर लौटा. इसके बाद बिना किसी को बताये रात में ही राजनगर से सीधे चाईबासा की ओर निकल पड़ा. जैसे ही वह केशारगाड़िया गांव पार किया कि एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. चालक ने गाड़ी का चक्का उत्तम के शरीर पर चढ़ा दिया था. इससे शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा था. इसी क्रम में देर रात पुलिस गश्ती टीम की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version