हादसे में बच्ची की मौत, मातम
सड़क किनारे बच्ची को खड़ा कर पिता गये थे पेट्रोल भरवाने गांडेय : गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर धोबिया मोड़ के समीप एक मारुति वाहन ने 4 वर्षीया बच्ची को कुचल दिया. बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना शनिवार की सुबह करीब 10 बजे की […]
सड़क किनारे बच्ची को खड़ा कर पिता गये थे पेट्रोल भरवाने
गांडेय : गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर धोबिया मोड़ के समीप एक मारुति वाहन ने 4 वर्षीया बच्ची को कुचल दिया. बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना शनिवार की सुबह करीब 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के छातापत्थर निवासी संतोष कुमार ठाकुर अपनी पत्नी व चार वर्षीय बच्ची के साथ शादी समारोह में भाग लेने मोटरसाइकिल से अपने ससुराल गांडेय प्रखंड के बरमसिया आ रहा था.
इस दौरान प्रखंड के धोबिया मोड़ के समीप बच्ची को सड़क किनारे खड़ा कर मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने गया. पेट्रोल लेने के बाद सड़क किनारे खड़ी बच्ची को मोटरसाइकिल में बैठाने जा ही रहा था कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही मारुति वाहन उसे रौंदते हुए निकल गयी. इस घटना में घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी.
घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर गांडेय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतका के परिजनों से पूरी जानकारी ली. थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज से मारुति वाहन का पता लगाया जा रहा है.