गिरिडीह से रांची के लिए नयी ट्रेन की मांग

गिरिडीह : भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शुकदेव प्रसाद साहू ने रेल मंत्री सदानंद गौड़ा को एक पत्र प्रेषित किया है. पत्र की कॉपी गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय को भी दे दी गयी है. पत्र में गिरिडीह जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन से रांची के लिए एक नया ट्रेन देने की मांग की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 5:28 AM

गिरिडीह : भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शुकदेव प्रसाद साहू ने रेल मंत्री सदानंद गौड़ा को एक पत्र प्रेषित किया है. पत्र की कॉपी गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय को भी दे दी गयी है. पत्र में गिरिडीह जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन से रांची के लिए एक नया ट्रेन देने की मांग की गयी है. बजट में इसे जुड़वाने में जितना समय लग सकता है, उतने समय के लिए एक स्लीपर कोच तथा दो जेनरल कोच दुमका-रांची एक्सप्रेस में जुड़वाने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन से रांची जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है. मजबूरन यात्रियों को बस सेवा का सहारा लेना पड़ता है और फिलहाल बस में 200 रुपये किराया देना पड़ता है, जबकि रेल सेवा उपलब्ध होने पर गिरिडीह से रांची का किराया 80 से 85 रुपये लगेगा. उन्होंने गिरिडीह से रांची के लिए शाम या रात्रि में एक नये ट्रेन का प्रावधान देने की मांग की है.

कहा कि अगर इसमें समय लगे तो अस्थायी रूप से एक स्लीपर कोच तथा दो जेनरल कोच की व्यवस्था करायी जाय. इस तरह की व्यवस्था हो जाने पर गिरिडीह जिले के यात्रियों को काफी सुविधा होगी और बस सेवा के अनुपात में रेल सेवा काफी सस्ती होगी. जनहित के मद्देनजर उन्होंने इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version