डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के वनांचल चौक के समीप सोमवार की रात एक गुमटी में आग लग गयी. इससे गुमटी में रखे दस हजार रुपये समेत कई सामान जल गये. समाचार लिखे जाने तक अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि बीती रात करीब साढ़े दस बजे वनांचल चौक के समीप गोमिया देवी की गुमटी सह अस्थायी निवास में अचानक आग लग गयी.
आग की लपटे देख स्थानीय लोग आग बुझाने दौड़ पड़े. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में गुमटी में रखे दस हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान जल गये. बताया जाता है कि गोमिया देवी अपनी पुत्री मालती कुमारी (15 वर्ष) के साथ वहां चाय-नाश्ता बेच कर गुजर बसर करते हैं. आग लगने से उनका वृद्धापेंशन व राशनकार्ड, तीन बेंच, चांदी की पायल, बर्तन, कपड़ा, खाने-पीने के सामान आदि जल गये. उनके पास खाने को कुछ नहीं बचा.