सड़क दुर्घटना में एक गंभीर

बेंगाबाद : बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर परशुरामडीह के पास गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बेहोशी की हालत में बीच सड़क पर पड़ा देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस को इसकी सूचना दी और बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि बाइक जे एच 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 1:45 AM

बेंगाबाद : बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर परशुरामडीह के पास गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बेहोशी की हालत में बीच सड़क पर पड़ा देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस को इसकी सूचना दी और बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि बाइक जे एच 10 ए जे 1791 पर सवार होकर एक युवक गिरिडीह से बेंगाबाद की ओर आ रहा था. परशुरामडीह के पास एक अन्य बाइक सवार को बचाने के क्रम में वह असंतुलित होकर गिर गया. घटना के बाद घायल युवक बेहोश हो गया. घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दे दी गयी है.

ठेला पलटने से मजदूर घायल : बेंगाबाद. शादी समारोह के लिये टेंट हाउस से कुर्सी लाने जा रहे एक ठेला के पलटने से ठेला चालक व उसमें सवार दो बच्चे घायल हो गये. ठेला चालक बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला फिटकोरिया गांव का है. ठेला चालक मुख्तार अंसारी ठेला लेकर गांव के ही एक टेंट हाउस से कुर्सी लाने के लिए गुरुवार की सुबह जा रहा था. इस दौरान गांव के दो बच्चे भी ठेला को देख उसमें बैठ गया. इसी क्रम में खराब सड़क के कारण ठेला असंतुलित होकर पलट गया और ठेला चालक समेत उसमें सवार दो बच्चे घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version