बिरनी थाना क्षेत्र के गांडो गांव की घटना
सभी एक ही परिवार के सदस्य
घर में चल रही थी शादी की तैयारी, रात को आनी थी बरात
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के गांडो गांव में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे कमरूल अंसारी के घर गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गयी. जिसमें एक ही परिवार के सात लोग झुलस गये. इनमें 25 वर्षीय कमरूल अंसारी, 25 वर्षीय सदरूल अंसारी, 24 वर्षीय सद्दाम अंसारी, आठ वर्षीय मुस्लिम अंसारी, चार वर्षीय तबरेज, 40 वर्षीय महरून खातून व 22 वर्षीय गुलशन खातून शामिल हैं.
सभी घायलों का इलाज बरहमसिया मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग में किया जा रहा है. भुक्तभोगी कमरूल अंसारी ने बताया कि गुरुवार को उसके भाई की शादी हुई थी. शुक्रवार को बहन की शादी के लिए रात में बरात आनी थी. शादी समारोह की तैयारी को ले घर के अंदर खाना बनाया जा रहा था. लोग गैस सिलेंडर से खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे.
पहले तो गैस जल ही नहीं रही थी, इसी बीच अचानक आग लग गयी और किसी को भी इसका पता नहीं चल पाया. आग लगने की घटना से घर के अंदर मौजूद कुछ लोग जान बचाकर भागे. भागने के दौरान आग की लपटें घर में उपस्थित कुछ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें उसके परिवार के सात लोग झुलस गये. हो-हल्ला होने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और लोगों के सहयोग से गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझायी. हालांकि, घटना की जानकारी बिरनी थाना को नहीं दी गयी है.