प्रसूता के इलाज में लापरवाही पर परिजनों ने किया हंगामा
पूर्व नप उपाध्यक्ष की पहल पर हुआ इलाज शुरूप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]
पूर्व नप उपाध्यक्ष की पहल पर हुआ इलाज शुरू
गिरिडीह : प्रसूता के इलाज में चिकित्सकों के संज्ञान नहीं लेने से क्षुब्ध परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया. परिजनों के हंगामा के बाद चिकित्सक ने प्रसूता का इलाज शुरू किया. बताते हैं कि सदर प्रखंड के उंदरो निवासी मोइन अंसारी की पत्नी रुख्साना खातून का प्रसव बीते 10 अप्रैल को मातृ-शिशु स्वास्थ्य इकाई चैताडीह में सीजेरियन से हुआ था. प्रसव के बाद से जख्म से रक्तस्राव होने लगा. बाद में चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया.
पीएमसीएच धनबाद में स्थिति सुधरी : पीड़िता के पति मोइन अंसारी ने बताया कि पीएमसीएच धनबाद में करीब चार-पांच दिनों तक इलाज के बाद रक्तस्राव बंद हो गया. घर लाने के बाद दुबारा रक्तस्राव देख उसे फिर मातृ-शिशु स्वास्थ्य इकाई चैताडीह में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. यहां शुक्रवार सुबह उसे चिकित्सक ने इलाज कर दवाइयां दीं. परिजनों का आरोप है कि सुबह में इलाज के बाद भी न तो उसका दर्द ठीक हुआ और न जख्म से रक्तस्राव बंद हो पाया. इसके बाद भी शनिवार दोपहर के करीब एक बजे तक किसी भी चिकित्सक ने उसका इलाज नहीं किया.
सूचना पर पहुंचे पूर्व नप उपाध्यक्ष : पीड़िता के पति मोइन ने कहा कि उसकी बीमार पत्नी को कभी चैताडीह तो कभी सदर अस्पताल दौड़ा कर परेशान कर दिया गया. इसके बाद भी उसका इलाज नहीं किया गया. सीजेरियन वाले जख्म से उसका रक्तस्राव हो रहा था, पर चिकित्सकों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. प्रसूता की स्थिति बिगड़ने पर पीड़िता के परिजनों ने दोपहर करीब एक बजे सदर अस्पताल में हंगामा कर दिया. इसी बीच इसकी सूचना पूर्व नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी को दी गयी. श्री मोदी की पहल के बाद चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया. मौके पर पूर्व नप उपाध्यक्ष श्री मोदी के साथ मनोज जालान भी मौजूद थे.