पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप
बेंगाबाद : पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप लगा शनिवार को थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में सात लोगों को आरोपी बनाया है. मामला ग्राम पंचायत मानजोरी का है. मानजोरी निवासी छोटेलाल साव ने पुलिस को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि 24 मार्च को वह मानजोरी स्थित अपनी जमीन […]
बेंगाबाद : पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप लगा शनिवार को थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में सात लोगों को आरोपी बनाया है. मामला ग्राम पंचायत मानजोरी का है. मानजोरी निवासी छोटेलाल साव ने पुलिस को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि 24 मार्च को वह मानजोरी स्थित अपनी जमीन पर मकान बनवा रहा था.
इस दौरान उसका सहयोग पत्नी जमुनी देवी, पुत्र तुलसी साव कर रहा था. इस बीच गांव के ही सात लोग आ धमके और जिस जमीन पर वह मकान बना रहा था उसे अपनी बताते हुए मकान बनाने का विरोध करते हुए गाली- गलौज करने लगे. इस दौरान उसे भाग जाने की भी धमकी दी गयी. छोटेलाल का कहना है कि इस दौरान विरोधियों ने उसके शरीर के उपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और वहां से फरार हो गये.
गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसे लेकर परिजन ने बेंगाबाद के एक अस्पताल पहुंचे जहां से उसे गिरिडीह व बाद में धनबाद में ले जाया गया. इलाज के दौरान जब उसकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ तो उसने शनिवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है. इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है.