गिरिडीह : नरेंद्र मोदी के हाथों में ही देश सुरक्षित है और देश का विकास भी : सुदेश महतो

गिरिडीह/रांची : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने रविवार को गिरिडीह लोकसभा के आजसू-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में कसमार प्रखंड में रोड शो किया. विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कुड़माली भाषा में ग्रामीणों को रिझाया. देश हित में मोदी को पुनः पीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 8:35 AM

गिरिडीह/रांची : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने रविवार को गिरिडीह लोकसभा के आजसू-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में कसमार प्रखंड में रोड शो किया. विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कुड़माली भाषा में ग्रामीणों को रिझाया. देश हित में मोदी को पुनः पीएम बनाने की वकालत की.

कहा कि ‘एक टा अदना-सा देश भी पहिले भारत के धमकावत रहे हला. मकीन पांच साले मोदी भारत के अइसन मजबूत बनवाला कि आब काकरो हिम्मत नखे हामर देश तरफ गलत नजइर से देखेकर’. श्री महतो ने कहा कि मोदी के हाथों में ही देश सुरक्षित है और देश का विकास भी. श्री महतो ने कहा कि मोदी ने अपने कार्यों की बदौलत पूरे देश का विश्वास जीतने का काम किया है.

उज्ज्वला योजना के तहत वे गरीबों के चूल्हों तक पहुंचे. शौचालय बनवा कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया. श्री महतो ने कहा कि महागठबंधन अभी तक यह बताने की स्थिति में नहीं है कि उनका नेता कौन है. जो यह नहीं बता पा रहा है कि उनका पीएम कौन होगा, उनके हाथों देश नहीं सौंपा जा सकता. रोड शो में आजसू के डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक छत्रुराम महतो आदि शामिल थे़

जगह-जगह हुआ स्वागत : करीब तीन घंटे विलंब से सुदूरवर्ती हिसिम पहाड़ के त्रियोनाला गांव से शुरू हुआ रोड शो केदला, हिसिम, पिरगुल, खुदीबेड़ा, हरनाद, सिंहपुर, खैराचातर, बगदा, जामकुदर, मंजूरा, कसमार, पोंडा होते हुए दांतू और सोनपुरा पहुंचा़ जगह-जगह कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version