सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर डोरंडा के समीप घटी घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 2:01 AM

खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर डोरंडा के समीप घटी घटना

पोते की शादी के लिए रिश्तेदार के घर जा रहा था निमंत्रण देने
राजधनवार : खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर डोरंडा के समीप बोलेरो की चपेट में आ जाने से इसी थाना क्षेत्र के पांडेयजोर के टोला घंघरीबाद निवासी 57 वर्षीय तुलो पंडित की मौत घटनास्थल पर हो गयी. तुलो अपने पोते की शादी के लिए घर से सबंधी के घर निमंत्रण देने जा रहा था. घटना के बाद पांडेयजोर में विवाह की खुशी मातम में बदल गयी. मिली जानकारी के अनुसार छह मई को तुलो पंडित के पोते पंकज पंडित की शादी तय थी.
दादा सोमवार को अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार शादी का कार्ड बांटने अपने सगे संबंधी में बांटने निकले थे. बताया जाता है कि जैसे ही वह डोरंडा पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे, कोडरमा की ओर से आ रहे बोलेरो ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल सवार हेलमेट नहीं पहने थे.
बोलेरो की टक्कर से वह माथे के बल सत्क पर गिर गये,जिससे मौके पर उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर घटना स्थल से भागने सफल रहा. लेकिन, बाद में ग्रामीणों ने पता कर उसे दबोचा लिया और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version