ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर

हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर की घटना... धनबाद के सिंदरी के रंगामाटी गांव का है युवक अधार कार्ड से हुई पहचान हजारीबाग रोड : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया. गया-धनबाद रेलखंड के अप लाइन के समीप शुक्रवार की सुबह पांच बजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 6:28 AM

हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर की घटना

धनबाद के सिंदरी के रंगामाटी गांव का है युवक

अधार कार्ड से हुई पहचान

हजारीबाग रोड : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया. गया-धनबाद रेलखंड के अप लाइन के समीप शुक्रवार की सुबह पांच बजे की मैन ने युवक को घायल अवस्था में पड़ा देखा. इसकी सूचना की उसने स्टेशन प्रबंधक को दी. स्टेशन प्रबंधक से सूचना मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विपिन कुमार, एएसआइ नुनूराम रविदास, आरक्षी विधान चंद्र, प्रमोद कुमार, भोला लाल साव तथा एके सिंह पहुंचे.

घायल युवक की जेब मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सुबोध राय (36 वर्ष) पिता केशो राय, ग्राम रंगामाटी, पानी टंकी सिंदरी, जिला धनबाद के रूप में की गयी. आशंका जतायी जा रही है कि युवक किसी यात्री ट्रेन से गिर गया होगा. उसके हाथ-पैर में गंभीर चोट थी और वह बेहोश पड़ा था. उसकी गंभीर स्थिति को देखकर 108 एंबुलेंस की मदद से उसे बगोदर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. आरपीएफ ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी है.