करंट लगने से युवक की गयी जान
बेंगाबाद थाना इलाके के मानजोरी में हुई घटना टुल्लू पंप स्टार्ट करने के दौरान हुआ हादसा बेंगाबाद/चपुआडीह : टुल्लू पंप से पानी चलाकर स्नान करने की तैयारी में जुटे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मानजोरी की है. मृतक मानजोरी गांव निवासी 27 वर्षीय शंकर […]
बेंगाबाद थाना इलाके के मानजोरी में हुई घटना
टुल्लू पंप स्टार्ट करने के दौरान हुआ हादसा
बेंगाबाद/चपुआडीह : टुल्लू पंप से पानी चलाकर स्नान करने की तैयारी में जुटे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मानजोरी की है. मृतक मानजोरी गांव निवासी 27 वर्षीय शंकर पांडेय(पिता-बद्री पांडेय)है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह शंकर टुल्लू पंप से पानी चलाकर स्नान करने की तैयारी में था.
इसी क्रम में करंट से वह बेहोश हो गया. शंकर को को बेहोश देख परिजनों ने उसे बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे गिरिडीह रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गिरिडीह में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
माता-पिता का इकलौता पुत्र था शंकर : शंकर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. शंकर को एक तीन वर्ष की पुत्री है. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि भरण-पोषण के लिए उसका परिवार पूजा-पाठ पर आश्रित है. शंकर गांव में ही फोटो स्टेट की दुकान चलाता था.
इधर, शंकर की मौत की सूचना मुखिया गौरीशंकर साव, गांडेय विधायक के अनुज प्रो विवेकानंद, विधायक प्रतिनिधि रामरतन राम, शिवपूजन राम, हेमराज साव, संदीप गुप्ता, शंकर तिवारी, संतोष पोद्दार, संजय हाजरा, प्रसादी मंडल आदि गांव पहुंचे और शोकाकुल परिजनों काे सांत्वना दी.