मधुमक्खियों ने किया घायल
बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर परशुरामडीह की घटना बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर परशुरामडीह के पास मधुमक्खियों के झुंड ने शनिवार की दोपहर को राहगीरों पर हमला बोल दिया. इसमें चार लोग घायल हो गये. दो का इलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती […]
बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर परशुरामडीह की घटना
बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर परशुरामडीह के पास मधुमक्खियों के झुंड ने शनिवार की दोपहर को राहगीरों पर हमला बोल दिया. इसमें चार लोग घायल हो गये. दो का इलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि तेलोनारी निवासी शरीफ मियां व कमरूद्दीन मियां बाइक पर सवार होकर बेंगाबाद से गिरिडीह की ओर जा रहे थे. जबकि महुआर निवासी महेंद्र चौधरी और दीपक शर्मा एक बाइक पर सवार होकर बेंगाबाद से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में परशुरामडीह के पास पीपल के एक पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी पक्षी ने चोंच मारकर दिया. पक्षी के चोंच मारने के बाद मधुमक्खियों का झुंड इधर-उधर उड़ने लगा और राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया.