प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान
गिरिडीह/देवरी : प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी. मृतक देवरी थाना इलाके के ढकनी पहरी निवासी रूपन सोरेन का 21 वर्षीय पुत्र सोमरा सोरेन है. जबकि मृतका तिसरी थाना इलाके के पचरूखी निवासी तालो हांसदा की 19 वर्षीय पुत्री सूरजमुनी हांसदा है. दोनों की मौत शुक्रवार की रात 11 बजे सदर अस्पताल में हुई […]
गिरिडीह/देवरी : प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी. मृतक देवरी थाना इलाके के ढकनी पहरी निवासी रूपन सोरेन का 21 वर्षीय पुत्र सोमरा सोरेन है. जबकि मृतका तिसरी थाना इलाके के पचरूखी निवासी तालो हांसदा की 19 वर्षीय पुत्री सूरजमुनी हांसदा है. दोनों की मौत शुक्रवार की रात 11 बजे सदर अस्पताल में हुई है.
दोनों पिछले एक माह से साथ में ही रह रहे थे. कुछ दिनों पूर्व दोनों पचरूखी गये थे और शुक्रवार की शाम को ही वापस देवरी के ढकनी पहरी लौटे. घर लौटते ही दोनों आंगन में गिर गये. परिजन दोनों को लेकर देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
शादी कराने को तैयार थे परिजन : मृतक सोमरा के भाई रमेश सोरेन ने बताया कि उसका भाई ड्राइवर था. लगभग एक माह पूर्व उसका भाई सूरजमुनी को लेकर आया और कहा कि दोनों प्रेम करते हैं. दोनों ने शादी करने की इच्छा भी जाहिर की. इसके बाद ग्रामीणों के साथ ढकनी पहरी व पचरूखी के महतो(समाज के प्रधान) को बुलाया गया और बैठक हुई. बैठक में दोनों ने शादी रचाने की बात कही.
इसके बाद सभी शादी कराने के लिए तैयार हो गये. एक सप्ताह के बाद दोनों पचरूखी चले गये. रमेश का कहना है कि दोनों के पचरूखी जाने के बाद कई बार दोनों को वापस गांव बुलाया गया. फोन पर जब भी बात होती तो कहा जाता कि एक-दो दिन में आ जायेंगे. उसका भाई यह भी कहता कि शादी की तारीख तय करने के बाद पहुंच जायेंगे. बताया कि शुक्रवार की शाम सात बजे दोनों जैसे ही घर पहुंचे वैसे ही आंगन में गिर गये.
दोनों को लेकर देवरी के सरकारी अस्पताल गये तो चिकित्सक ने बताया कि दोनों ने जहर खाया है. इसके बाद दोनों को रात में सदर अस्पताल लाया गया. जहां शुक्रवार की रात 11 बजे दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. कहा कि दोनों ने किस परिस्थिति में जहर खाया इसकी जानकारी उसे नहीं है. घटना की सूचना लड़की के घरवालों को भी दी गयी है.