Giridih News : श्री गोपाल गोशाला का 127वां वार्षिकोत्सव शुरू

Giridih News : पचंबा श्री गोपाल गोशाला का 127वां वार्षिकोत्सव सह गोपाष्टमी मेला शनिवार को शुरू हुआ. 17 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:54 PM

गिरिडीह. पचंबा श्री गोपाल गोशाला का 127वां वार्षिकोत्सव सह गोपाष्टमी मेला शनिवार को शुरू हुआ. 17 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उद्घाटन मुख्य अतिथि उद्योगपति सुरेश डालान व सलूजा स्टील के डायरेक्टर डॉ अमरजीत सिंह सलूजा ने किया. उद्घाटन के मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. यहां छठ पूजा की चलंत मूर्ति समेत अन्य झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. उद्घाटन के मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ी. मालूम रहे कि श्री गोपाल गोशाला में होने वाले गोपाष्टमी का इंतजार लोगों को रहता है. यहां प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है. आसपास के हजारों लोग मेले का आनंद उठाने यहां आते हैं. उद्घाटन से पहले शनिवार को गौ पूजन का आयोजन किया गया. उद्घाटन के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण केडिया, मेला संयोजक मुकेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष संजय भुदोलिया, प्रभारी सचिव प्रदीप डोकानिया, दिनेश खेतान, संजय भदोरिया, प्रदीप अग्रवाल, प्रवीण बगेड़िया समेत अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन सतीश केडिया ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version