कोडरमा प्रशासन की मंशा साफ नहीं : बाबूलाल

गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से झाविमो के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि कोडरमा प्रशासन की मंशा साफ नहीं है. प्रशासन ने सतगावां प्रखंड के 59 बूथों पर हुए मतदान की इवीएम रोक ली है और सतगावां में ही बने चार क्लस्टरों में इसे रखवाया है. यह संदेह उत्पन्न करता है. पत्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 2:50 AM

गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से झाविमो के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि कोडरमा प्रशासन की मंशा साफ नहीं है. प्रशासन ने सतगावां प्रखंड के 59 बूथों पर हुए मतदान की इवीएम रोक ली है और सतगावां में ही बने चार क्लस्टरों में इसे रखवाया है. यह संदेह उत्पन्न करता है.

पत्रकार सम्मेलन बुलाकर श्री मरांडी ने देर रात में कहा कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है. कहा कि वर्ष 2004, 2009 और 2014 में भी हुए लोकसभा चुनाव में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के जितने भी बूथों पर मतदान हुए हैं, सभी की इवीएम गिरिडीह वज्र गृह में लाकर सील की गयी है. इस बार कोडरमा जिला में स्थित सतगावां प्रखंड के 59 बूथें की इवीएम को गिरिडीह में बने वज्र गृह में रखने की बजाय सतगावां में ही बने चार क्लस्टरों में रखा गया है. यह चिंता का विषय है. श्री मरांडी ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग के वरीय अधिकारियों से बातचीत की है.

Next Article

Exit mobile version