बेंगाबाद : टेंपो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल
गिरिडीह : बुधवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा के पास टेंपो पलटने से छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार गिरिडीह से छोटकी खरगडीहा जा रही एक टेम्पो छोटकी खरगडीहा से महज 100 मीटर पूर्व पलट गयी. टेंपो पलटने से इसमें सवार एक ही परिवार के अमृत साव (पिता), जयप्रकाश साव (पुत्र), […]
गिरिडीह : बुधवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा के पास टेंपो पलटने से छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार गिरिडीह से छोटकी खरगडीहा जा रही एक टेम्पो छोटकी खरगडीहा से महज 100 मीटर पूर्व पलट गयी.
टेंपो पलटने से इसमें सवार एक ही परिवार के अमृत साव (पिता), जयप्रकाश साव (पुत्र), शांति देवी (बहू) समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का इलाज बेंगाबाद में चल रहा है.
बाइक पलटने से दो घायल
गिरिडीह त्न मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोवाड़ मोड़ के समीप बाइक पलटने से दो युवक घायल हो गया. इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि बुधवार को भंडारीडीह का रहने वाला राजा और बक्शीडीह रोड का रहने वाला मोनू एक बाइक पर सवार होकर जमुआ की ओर जा रहा था. संतुलन बिगड़ने से बाइक पलट गयी.