सभी कार्यक्रमों की डाटा इंट्री करें कर्मी : सीएस

गिरिडीह : सिविल सजर्न डॉ चंद्र प्रकाश विभाकर ने बुधवार को सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कहा कि इसी सिस्टम के जरिये स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा ऑन लाइन की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

गिरिडीह : सिविल सजर्न डॉ चंद्र प्रकाश विभाकर ने बुधवार को सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

कहा कि इसी सिस्टम के जरिये स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा ऑन लाइन की जायेगी. साथ ही लोगों को यह जानकारी मिल सकें कि स्वास्थ्य विभाग जनहित में कौन-कौन कार्यक्रम चल रहा है. उन्होंने मदर एंड चाइल्ड ट्रेकिंग को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मी सभी कार्यक्रमों की डाटा इंट्री करें. ताकि ऑनलाइन कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को मिल सकें. बैठक में उन्होंने महिला बंध्याकरण व एनएसवी के लक्ष्य को पूरा करने की बात कही. मौके पर डीपीएम हर्षवर्धन समेत कई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version