वज्रपात से दो की मौत, एक जख्मी
इसरी बाजार/जमुआ : निमियाघाट थाना क्षेत्र के दलान चलकरी व जमुआ थाना क्षेत्र के चिलगा पंचायत में हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के दलान चलकरी की है. बताया जाता है कि दलान चलकरी निवासी रती हांसदा पिता करमा हांसदा (40 वर्ष) दोपहर को अपने घर […]
इसरी बाजार/जमुआ : निमियाघाट थाना क्षेत्र के दलान चलकरी व जमुआ थाना क्षेत्र के चिलगा पंचायत में हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के दलान चलकरी की है.
बताया जाता है कि दलान चलकरी निवासी रती हांसदा पिता करमा हांसदा (40 वर्ष) दोपहर को अपने घर के समीप था. इसी दौरान वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
वहीं दूसरी घटना जमुआ थाना क्षेत्र के चिलगा पंचायत के लेदवाराडीह में वज्रपात होने से मुंशी राय नामक युवक की मौत हो गयी. मुंशी साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान साइकिल पर ही वज्रपात हो गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.
मधुबन : पारसनाथ पर्वत के पारसनाथ मंदिर परिसर में बुधवार की दोपहर को वज्रपात हो गया. वज्रपात से मंदिर के पुजारी संजय मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गये. पुजारी को घायलावस्था में पर्वत से नीचे उतारा गया और मधुबन में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह स्थित नवजीवन नर्सिग होम लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.