गिरिडीह : झंडा मैदान में मंगलवार को देर रात तक चले जागरण में कविता पौडवाल ने दर्शकों पर जादू बिखेर दिया. मन मेरा मंदिर शिव की महिमा नामक गीत पर दर्शक झूमने को विवश हुए.
कविता पौडवाल ने मंच से उतर कर दर्शकों के बीच जाकर गीत प्रस्तुत किया. इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. जय माता दी जागरण समिति के बैनर तले आयोजित जागरण कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. गायक पुष्पलता ने भी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया.
मौके पर भंडारा का भी भव्य आयोजन किया गया. पचंबा के गोपाल केशरी ने भंडारा में भरपूर योगदान दिया. इसके पूर्व प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कविता पोडवाल ने कहा कि फिल्मी गाने तो सभी लोग गाते हैं, परंतु जागरण व भक्ति गीत चुंनिदा लोग ही प्रस्तुत करते हैं.
कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और प्रेम पूर्वक भक्ति गीत सुनते हैं. कहा कि झारखंड एक हरियाली प्रदेश है और मुंबई में झारखंड के साथ-साथ मधुबन की हमेशा चर्चा होती है. चार वर्ष की उम्र में ही उन्होंने भक्ति गीत प्रस्तुत करना शुरू कर दिया. अब तक कई फिल्मों में जादू बिखेर चुकी हैं.
कहा कि उन्होंने संगीत की प्रेरणा अपनी मां अनुराधा पौडवाल व गुरु जियालाल बंसल से लिया था. मौके पर डीडीसी प्रमोद कुमार गुप्ता, मोंगिया हाइटेक के निदेशक सरदार गुणवंत सिंह, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, बाबा टीएमटी के मोहन साव, अजयकांत झा, अरविंद कुमार, प्रेम कुमार, राजू केसरी आदि मौजूद थे.