नियमित होंगी जिले की 70 से अधिक एएनएम
अनुबंधित एएनएम की सूची की जा रही है तैयार गिरिडीह : 15 अगस्त के मौके पर राज्य सरकार द्वारा अनुबंध पर कार्य करने वाली एएनएम को सौगात देते हुए उन्हें नियमित करने की योजना बनायी गयी है. जानकारी के अनुसार जो एएनएम सात से आठ वर्षो से लगातार अनुबंध पर कार्य कर रही हैं, उनकी […]
अनुबंधित एएनएम की सूची की जा रही है तैयार
गिरिडीह : 15 अगस्त के मौके पर राज्य सरकार द्वारा अनुबंध पर कार्य करने वाली एएनएम को सौगात देते हुए उन्हें नियमित करने की योजना बनायी गयी है. जानकारी के अनुसार जो एएनएम सात से आठ वर्षो से लगातार अनुबंध पर कार्य कर रही हैं, उनकी सूची तैयार कर राज्य सरकार द्वारा मांगी गयी है. सरकार के इस आदेश के अंतर्गत जिले में अनुबंध पर कार्य करने वाली एएनएम की सूची तैयार की जा रही है.
सिविल सजर्न डॉ एस सन्याल स्वयं विभागीय अधिकारियों को अनुबंध पर कार्य करने वाली सभी एएनएम की सूची जल्द से जल्द तैयार कर सरकार को भेजने का निर्देश दे चुके हैं. गौरतलब है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में सात से आठ वर्षो से अनुबंध पर कार्य करने वाली एएनएम की संख्या लगभग 70 हैं. हालांकि समय-समय पर स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ द्वारा भी सरकार से अनुबंध पर कार्य कर रही एएनएम को नियमित करने की मांग की जाती रही है.