ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद की धूम, मांगी अमन-चैन की दुआ

गांडेय/राजधनवार : गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को धूमधाम से ईद मनायी गयी. इस अवसर पर ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी गयी. गांडेय प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम बहुल गांवों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गयी. इधर ईद पर शांति व्यवस्था को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 7:20 AM

गांडेय/राजधनवार : गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को धूमधाम से ईद मनायी गयी. इस अवसर पर ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी गयी. गांडेय प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम बहुल गांवों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गयी. इधर ईद पर शांति व्यवस्था को ले पुलिस-प्रशासन की टीम क्षेत्र में मुस्तैद रही. इधर प्रखंड प्रमुख मनीषा पांडेय, उप प्रमुख मो अकबर, भाजपा नेता अर्जुन बैठा, सामाजिक कार्यकर्ता मो नसीम अंसारी आदि ने क्षेत्र में जाकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.

वहीं धनवार प्रखंड के सभी ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. लालबाजार के कर्बला मैदान स्थित जामा मस्जिद के इमाम हजरत मो. फरीदुल कादरी ने इमामत फरमाया. मौके पर गयासुद्दीन अंसारी, सजरूल अंसारी, वारिश अली, कमरुल होदा अंसारी, अनवर हुसैन, हाजी गनी, हाजी सरीफुल, गुलाम गौस समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत किया.
ईद को ले धनवार पुलिस पेट्रोलिंग में सक्रिय रही. मेन रोड में हाइवा का परिचालन रोक दिया गया था. जिप सदस्य मकसूद आलम, मुखिया सबदर अली, मंजूर आलम, मुस्तकीम अंसारी, वारिस अली, इस्लाम अंसारी, अब्दुल गफूर, पूर्व मुखिया कमरूल होदा, पंसस सजरुल अंसारी, माले नेता कयूम अंसारी, सोहैल अंसारी, लोजपा नेता गयासुद्दीन अंसारी, झामुमो नेता सफीक अंसारी, साबीर वारसी, डॉ जावेद, बसपा नेता सरफराज अहमद आदि ने नमाज के बाद क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
तिसरी. तिसरी के विभिन्न मुस्लिम बहुल गांवों में मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. इस मौके पर कई जगहों पर सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. मौके पर मो. इदरीस, सिराज अंसारी, इब्राहिम अंसारी, सरहद अंसारी, आफताब अंसारी, सदीक अंसारी, मुख्तार अंसारी समेत कई उपस्थित थे.
हजारीबाग रोड . सरिया थाना के पीछे स्थित ईदगाह में सरिया, पचंबा, बेहरवाटांड़, दर्जी मुहल्ला आदि जगहों पर ईद की नमाज अदा की गयी. इसके बाद एक-दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. इधर थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास सदल-बल ईदगाह पहुंचे एवं लोगों को ईद की बधाई दी.
बेंगाबाद/चपुआडीह. बेंगाबाद प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम बहुल गांवों में उल्लास के साथ ईद मनायी गयी. प्रखंड के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदत व एहतराम के साथ नमाज अदा की गयी. त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बेंगाबाद पुलिस चौक-चौराहों पर गश्त लगाती रही.
बिरनी. प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम बहुल गांवों में स्थित ईदगाहों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गयी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
देवरी. देवरी प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनायी गयी. इस अवसर पर शांति व्यवस्था को ले अंचलाधिकारी अजय तिर्की, इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, एएसआई विनय सिंह, डीके सिंह आदि क्षेत्र में गश्त करते दिखे. इधर चहाल पंचायत की मुखिया समसुनिया खातून के आवास पर ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुखिया प्रतिनिधि आरिफ रजा, राजेंद्र प्रसाद राय, लुकमान अंसारी, पंकज चौधरी, सरफुउद्दीन अंसारी, कलीम अंसारी, बड़कू किस्कू, साजिद अंसारी, फलिजान अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, बच्चु नारायण राय, इसराफिल अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, इम्तियाज अंसारी, शहजाद अंसारी, मनौवर अंसारी आदि मौजूद थे.
जमुआ. जमुआ प्रखंड क्षेत्र में भी धूमधाम से ईद मनायी गयी. मौके पर मो़ महसर इमाम, एनामुल हक, माले नेता असगर अली, सुलेमान सरपंच, चित्तरडीह अंजुमन के सेकेट्री मो. सरताज परवेज, सदर खलील अंसारी, मो यूसुफ, मो मुस्तकीम, मुखिया चिना खान, झाविमो नेता ताहिर हुसैन, जमलाउदीन खान, भाजपा नेता मो फरीद, मो नुरूल्ला सिद्धकी, कांग्रेस नेत्री डॉ मंजू कुमारी ने कई गांवों का भ्रमण कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
बगोदर. बगोदर समेत आस पास के क्षेत्र में ईद पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनायी गयी. पर्व को लेकर बगोदर जामा मस्जिद में सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की गयी. यहां ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. वहीं विभिन्न पंचायतों के मस्जिदों में नमाज अदा कर लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. पर्व को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया.

Next Article

Exit mobile version