profilePicture

दीवार गिरने से दंपती घायल

बेंगाबाद : घर बनाने के लिए खड़ी की गयी दीवार पर पानी देने के दौरान दीवार के गिर जाने से दंपति घायल हो गया. दोनों को बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला चपुआडीह पंचायत के प्रतापपुर गांव से संबंधित है. बताया गया कि प्रतापपुर गांव निवासी चुन्नुलाल किस्कू घर बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2019 2:16 AM

बेंगाबाद : घर बनाने के लिए खड़ी की गयी दीवार पर पानी देने के दौरान दीवार के गिर जाने से दंपति घायल हो गया. दोनों को बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला चपुआडीह पंचायत के प्रतापपुर गांव से संबंधित है. बताया गया कि प्रतापपुर गांव निवासी चुन्नुलाल किस्कू घर बनाने के लिए खड़ी दीवार पर शनिवार की शाम अपनी पत्नी बहामुनी सोरेन के साथ पानी दे रहे थे. पानी देने के दौरान अचानक दीवार के गिर जाने से दंपति इसकी चपेट में आ गया. दोनेां को गंभीर चोट आयी है.

Next Article

Exit mobile version