पूछताछ के बाद बांड भरवाकर युवक को छोड़ा
बिरनी के विजयडीह में वाहनों के यात्रियों से लूटपाट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़ा था युवक को बिरनी : डबरसैनी-जोरशांख मुख्य मार्ग पर बिरनी के विजयडीह गांव के समीप सोमवार की देर शाम करीब सात बजे वाहनों को रोककर यात्रियों के साथ मारपीट व लूटपाट के प्रयास की सूचना पर पहुंची पुलिस ने […]
बिरनी के विजयडीह में वाहनों के यात्रियों से लूटपाट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़ा था युवक को
बिरनी : डबरसैनी-जोरशांख मुख्य मार्ग पर बिरनी के विजयडीह गांव के समीप सोमवार की देर शाम करीब सात बजे वाहनों को रोककर यात्रियों के साथ मारपीट व लूटपाट के प्रयास की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिस पप्पू राय को हिरासत में लिया था, उसे मंगलवार को छोड़ दिया गया है.
इससे पहले युवक से बांड भरवाया गया. बताया गया कि युवक व उसके साथी नशे की हालत में थे और वाहनों को रोक कर हंगामा कर रहे थे. इसकी सूचना पर थाना प्रभारी एके मिश्रा पहुंचे तो अन्य युवक भाग गये, लेकिन पप्पू को थाना लाया गया. इस मामले की जांच की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि रात में राहगीरों के साथ मारपीट व लूटपाट का प्रयास करने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पप्पू राय नामक युवक मिला जो शराब के नशे में धुत था.
बाद में मामले की जांच की गयी तो यह पता चला कि वाहनों को रोका गया था. जो लोग वाहन को रोक रहे थे वे शराब के नशे में थे. बताया कि इस घटना को लेकर किसी ने लिखित शिकायत भी नहीं की है. ऐसे में पप्पू छोड़ दिया गया है. कहा कि पप्पू से बांड भरवाया गया है कि आगे से वह शराब के नशे में हंगामा नहीं करेगा. ऐसा करने पाये जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.